
मथुरा/गोवर्धन। कस्बा के बड़ा बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में चंडीगढ के श्रद्धालु भक्तो द्वारा गिरिराज प्रभु को आम का भोग अर्पित किया गया सवा मन आमो के फलों का भोग।यू तो गिरिराज तलहटी में हर रोज धार्मिक आयोजन होते रहते है।और गिरिराज महाराज को छप्पन भोग लगाए जाते है।ऐसे मौसम में पड़ तेज गर्मी से राहत के लिए गिरिराज महाराज को भक्तो द्वारा आमो के फलों का भोग लगाया गया।और मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर मन्दिर सेवायत संजय बाबा, विजय बाबा, हर्षवर्धन कौशिक, सत्येन्द्र कौशिक, मोहित कौशिक, राजू कौशिक, कपिल कौशिक, योगेश कौशिक, गौरव कौशिक, आदि मौजूद थे।