आगराउत्तर प्रदेश
बंद कमरे के अंदर आईपीएल मैच पर लग रहा था सट्टा. पुलिस ने मारा छापा, 14 सटोरियों को पकड़ा

आगरा। बंद कमरे के अंदर आईपीएल मैच पर हार जीत का सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 14 सटोरियों को मौके से अरेस्ट किया है. पुलिस के पहुंचने से इनमें हड़कंप मच गया. सटोरियों के पास से पुलिस ने 53990 रुपये, 10 मोबाइल और 53 सट्टा पर्ची भी बरामद की हैं. यह कार्रवाई थाना रकाबगंज में एसआर गली में की गई हैं. जहां बंद कमरे से सटोरियों को पकड़ा गया है।