ट्रैक्टर ने कोल्डस्टोर मालिक की बेटी को कुचला मौत

आगरा। गंगे गौरी बाग, बल्केश्वर के रहने वाले दिलीप अग्रवाल के हाथरस रोड पर कोल्ड स्टोर हैं। उनकी बेटी सिद्धि ने 10 वीं की परीक्षा पास की है, शुक्रवार रात को सिद्धि अपनी छोटी बहन मायरा के साथ स्कूटी से पोड्या घाट मार्ग, दयालबाग से अपने घर की तरफ जा रही थी। श्री राम फार्म हाउस के पास सड़क निर्माण के चलते दोनों तरफ गिट्टी बिखरी हुई हैं। गिट्टी से स्कूटी फिसल गई, इसी दौरान पोड्या घाट की तरफ से न्यू आगरा की तरफ तेज स्पीड में ट्रैक्टर ट्राली आया और सिद्धि उसकी चपेट में आ गई। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि श्रीराम फार्म हाउस के पास गिट्टी पड़ी होने से स्कूटी फिसली, सिद्धि सड़क की तरफ गिरी और छोटी बहन सड़क की दूसरी तरफ गिरी। तेज स्पीड ट्रैक्टर ट्रॉली ने सिद्धि को चपेट में ले लिया। देर रात हुई घटना के चलते रोड भी खाली थी, ऐसे में एक राहगीर ने मदद की और 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस सिद्धि को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन उसकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।