अपराधआगराउत्तर प्रदेश

बंद दरवाज़ा और भीतर पड़ी थीं लाशें, पत्नी को ईंट से कुचला, बेटी को ज़हर देने की आशंका, पति हुआ फरार

आगरा। थाना इरादतनगर क्षेत्र के बृथला गांव में मंगलवार एक दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की वारदात सामने आई। यहां के सराफा व्यवसायी कृष्णकांत पुत्र रामबाबू ने कथित तौर पर घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी कृष्णा (38 वर्ष) और 12 वर्षीय बेटी लाड़ो की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह सुबह पांच बजे बाइक लेकर फरार हो गया। दो बेटे जो इस समय आगरा में अपने मामा के यहां गए हुए थे, इस नरसंहार से बच गए। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पड़ोसी अपनी बाइक की चाबी लेने कृष्णकांत के घर पहुंचा। उसने देखा कि घर की कुंडी बाहर से बंद थी। खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर झांक कर देखा तो सन्न रह गया। अंदर कृष्णकांत की पत्नी कृष्णा और बेटी लाड़ो के शव पड़े थे। पड़ोसी ने तत्काल गांव वालों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची इरादतनगर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने जांच में पाया कि कृष्णा की मौत सिर पर ईंट से वार के चलते हुई है, जबकि बेटी लाड़ो के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे ज़हर देने की आशंका जताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। गांव वालों के अनुसार आरोपी कृष्णकांत गांव में किसी से मेलजोल नहीं रखता था। यहां तक कि किसी को यह तक नहीं पता कि उसकी पत्नी किस गांव की मूल निवासी थी। यह सामाजिक अलगाव अब हत्या की जांच में एक गंभीर कड़ी बन सकता है। घटना के बाद से आरोपी कृष्णकांत फरार है। पुलिस द्वारा इलाके में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं और मायके पक्ष को सूचना भेज दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें कॉल रिकॉर्ड्स को खंगाला जा रहा है और पारिवारिक विवाद की पृष्ठभूमि की जानकारी भी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि कृष्णकांत ने ही पत्नी और बेटी की हत्या की है क्योंकि वह फरार है और सुबह पांच बजे लोगों ने उसे घर से जाते हुए देखा है।

इस डबल मर्डर की वारदात से पूरे बृथला गांव में सन्नाटा और खौफ का माहौल है। ग्रामीणों में गुस्सा भी है कि ऐसा खौफनाक कृत्य एक स्थानीय व्यापारी द्वारा किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button