उत्तराखंड

जमीन घोटाला मामले में DM समेत 12 लोग सस्पेंड

हरिद्वार नगर निगम द्वारा सराय गांव में कूड़ाघर के पास स्थित 2.3070 हेक्टेयर अनुपयुक्त भूमि को करोड़ों रुपये में खरीदे जाने पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. पूरे मामले की जांच IAS रणवीर सिंह चौहान ने की थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने मंगलवार को सभी आरोपित अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए.सीएम के निर्देश के बाद, कार्मिक विभाग ने हरिद्वार नगर निगम के तत्कालीन प्रशासक, डीएम कर्मेंद्र सिंह, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, SDM अजयवीर सिंह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक विक्की, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश कुमार, हरिद्वार तहसील के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमलदास को निलंबित कर दिया है. डीएम कर्मेन्द्र, एसडीएम अजयवीर और पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी तीनों अधिकारियों को वर्तमान पद से हटाकर शासन में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से अटैच कर दिया है।

Share this post to -
Back to top button