
गोवर्धन। जतीपुरा हरजी कुंड पर गुंजन शर्मा के जन्मोत्सव के अवसर पर छाया दार वृक्ष लगाया गया। शुक्रवार को पर्यावरण प्रेम पंडित दाऊ दयाल शर्मा की बेटियां जन्मोत्सव पर गिरिराज तलहटी बाहर से श्रद्धालुओं को किया जागरूक।
जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ,
हरा-भरा संसार बसाओ,
जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ।
हरियाली से है ख़ुशहाली,
सुंदरता मन हरने वाली।
पेड़ों और प्रकृति का नाता,
जैसे हो बच्चों की माता।
फूल और फल तुम पाओ,
जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ।