
फिरोजाबाद। थाना टूंडला पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम ने बैम्बो बाटर पार्क के पास से सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का एक ऑटो, बाइक, दो चाकू, पांच मोबाइल आदि बरामद किए हैं। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम विपिन पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी कैलासनगर न्यू कालोनी थाना मटसैना, शिव कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद, राहुल जैन पुत्र निर्मल जैन, करन जैन पुत्र निर्मल जैन निवासी नगला विष्णू थाना लाइनपार फिरोजाबाद, अक्षय उर्फ लाला पुत्र लोक सिंह, रंजीत पुत्र कालीचरन निवासीगण नगला मट्टू थाना खंदौली आगरा, दीपक पुत्र दिनेश निवासी रामनगर छारबाग थाना लाइनपार बताया है। पुलिस को उनके पास से चोरी का ऑटो सहित बाइक, दो चाकू एवं पांच मोबाइल मिले हैं। चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की हिरासत में। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अंजीश कुमार, उपनिरीक्षक अमित तोमर, आदेश कुमार, नदीप अली शामिल रहे।