
आगरा। सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का उत्साह भी चरम पर है. द्रतीय सोमवार के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने खंदौली क्षेत्र के मुड़ी चौराहे पर, शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया। प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की शिवभक्तों के लिए दिन शनिवार रविवार सोमवार को 24 घंटे भंडारा चलाया जा रहा है। जिसमे सुबह चार बजे से दस बजे तक चाय के साथ मंगोड़े पेठा का वितरण किया जा रहा है। उसके बाद सब्जी पूरी।
जिला अध्य्क्ष राजवीर लवानियां ने बताया की शिवभक्त उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं और फिर अपने अपने इलाके के पवित्र मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. कावड़ लाने वाले कांवड़ियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उनके लिए खाने पीने का बेहतर इंतजाम किया गया है। जिसमें स्वादिष्ट भोजन और साफ पीने का पानी मिलेगा. इतना ही नहीं उनके ठहरने और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है।