धर्मांतरण के विरोध में पंजाबी विरासत परिवार(पंजाबी, सिक्ख,खत्री, बहावलपुर एवं मुल्तानी समाज) की एक बृहद बैठक 27 जुलाई को
डीके श्रीवास्तव

आगरा। जिस प्रकार अन्य समाज प्रलोभन देकर समाज की बेटियों को अन्य धर्म अपनाने के लिए बाध्य कर रहे है और एक समाज द्वारा जो इस समाज की बेटियो को अपना धर्म छोड़ कर उनके धर्म अपनाने के लाखों रुपया खर्च किए जा रहे है।इसी पर चर्चा करने के लिए पंजाबी विरासत परिवार(पंजाबी,सिक्ख,खत्री, बहावलपुर एवं मुल्तानी समाज) की एक बैठक पंजाबी विरासत के अध्यक्ष आदरणीय पूरन डावर जी एवं संत बाबा प्रीतम सिंह जी की सरपरस्ती में होगी।यह जानकारी परिवार के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने दी।उन्होंने आगे बताया कि यह बैठक पंजाब भवन ग्रांड होटल के पास आगरा कैंट पर 27 जुलाई दिन रविवार को शाम 4 बजे से होगी।परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा,संरक्षक चरणजीत थापर,सुनील मनचंदा, चंद्र मोहन सचदेवा,अशोक अरोरा, वीर महेंद्र पाल सिंह,मनमोहन निरंकारी,रानी सिंह एवं श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने समाज के सभी व्यक्तियों से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है।