उत्तर प्रदेशलखनऊ
जमीन की रजिस्ट्री पर महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, स्टांप में मिलेगी इतनी छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कई बड़े और जनहितकारी फैसलों पर मुहर लगाई। महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। प्रदेश की लगभग 12 करोड़ महिलाओं के लिए योगी सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब महिलाएं यदि 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदती हैं, तो उन्हें स्टांप ड्यूटी में 1 फीसदी की छूट मिलेगी। अभी तक यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति खरीद पर ही लागू थी।