आगराउत्तर प्रदेश

एत्मादपुर में खाद्य, बीज बिक्री केन्द्रों पर छापेमारी, दो के लाइसेंस निलम्बित

आगरा। उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी की टीम गठित कर जिले के खाद्य, बीज बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक के 05 नमूने तथा बीज के 30 नमूने ग्रहीत किए गए। रेट बोड, स्टॉक रजिस्टर में पूर्ण न होने के कारण न्यू के.सी. खाद बीज भण्डार, राधा कृष्णा खाद बीज भण्डार, नगला केहरी, एत्मादपुर का उर्वरक लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वर्तमान यूरिया 22959 मै०टन, 6437 मै०टन डी.ए.पी. एवं 9392 एन.पी. के. उपलब्ध हैं। जनपद में उर्वरकों की कोई कमी
नहीं है। टीम के द्वारा निम्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया:-
मै० अमित ट्रेडर्स, रहनकलां, आगरा, मै० घूरेलाल महेशचन्द्र बाष्र्णेय, गढ़ी रम्मी, आगरा, मै० शिवम् एग्रो सर्विसेज, द्वारिकापुरी, कुबेरपुर, आगरा। मै० डागा मार्केटिंग सर्विसेज, द्वारिकापुरी, कुबेरपुर, आगरा। यू. लिंक एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड, द्वारिकापुरी, कुबेरपुर, आगरा। न्यू के.सी. खाद भण्डार, बरहन रोड, एत्मादपुर।
आर.बी. खाद बीज भण्डार, बरहन रोड, एत्मादपुर तथा राधा कृष्णा खाद बीज भण्डार, नगला केहरी, एत्मादपुर सहित गठित टीम के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्टॉक, बिक्री रजिस्टर एवं रेट बोर्ड लगाये जाने हेतु सम्बन्धित प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय सन्तोष कुमार सविता, संयुक्त कृषि निदेशक, आगरा मण्डल, राजेश कुमार, उप निदेशक (कृषि रक्षा), आगरा मण्डल, मुकेश कुमार, उप कृषि निदेशक एवं गुफरान अहमद, अपर जिला कृषि अधिकारी उपस्थित थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button