हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए टिमरली फाटक के पास से तीन अभियुक्त व भकरोई जाने वाले रास्ते के पास मन्दिर के पीछे से एक अभियुक्त सन्तू को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है ।जिनके नाम विजेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम नवीपुर छोटुआ थाना मुरसान, जय सिहं पुत्र गोपीचन्द निवासी ग्राम नवीपुर छोटुआ थाना मुरसान, छोटू पुत्र विशम्भर निवासी ग्राम नवीपुर छोटुआ थाना मुरसान, सन्तू पुत्र औकार निवासी नवीपुर छोटुआ थाना मुरसान जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से क्रमशः 2180 रुपये , 320 रूपये नगद व सट्टा पर्चा व पेन बरामद हुए है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह थाना मुरसान मय टीम जनपद हाथरस है।