केन्द्रीय जाट आरक्षण के लिए आन्दोलन करेगी जाट महासभा, सामाजिक एकता और भाईचारे पर जोर, संगठन की मजबूती के लिए विस्तार
डीके श्रीवास्तव

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा व जाट समाज समिति देवरीरोड के संयुक्त
सम्मेलन में आज केन्द्रीय जाट आरक्षण के लिये जोरदार संघर्ष करने का फैसला लिया गया।
रावत पैलेस ग्वालियर रोड पर आहूत सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने की व संचालन महामन्त्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी पूर्व विधायक ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के लिए केन्द्रीय सेवाओं में आरक्षण जरूरी है।आरक्षण के बिना हमारे युवा सरकारी नौकरियों में पिछङते जा रहे हैं। मार्च 2015 में प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जाट समाज से अपने आवास पर आरक्षण बहाली का वायदा किया था लेकिन आज तक पूरा नहीं किया। 10-वर्ष हो गये लेकिन वायदा पूरा नहीं किया इसलिए जाट महासभा प्रदेश व्यापी आन्दोलन करेगी। मण्डल स्तर पर जोरदार हुंकार रैलियों का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के अग्रिम पंथी के नेता भाग लेंगे। सितम्बर में आगरा में युवा हुंकार रैली होगी व दिसम्बर में आगरा मण्डल की वूहद रैली होगी।
उन्होंने कहा आरक्षण के लिये जाट महासभा अब आरपार की लङाई लङेगी ।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि 2017,19 व 21 में ग्रहमन्त्री श्री अमित शाह ने कहा था कि हमारी सरकार बनवा दो मैं अपनी मूँछ का बाल जाट समाज को गिरवी रख रहा हूँ आरक्षण की वह व्यवस्था करेंगे जिसे को समाप्त नहीं कर पायेगा, लेकिन आरक्षण का वायदा आज तक पूर्ण नहीं किया। इसलिए जाट समाज आर पार की लङाई लङेगा।
संगठन को गति देने के लिए आज अनेक लोगों को जिम्मेदारी दी गई।
आगरा महानगर का अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह नरवार (पूर्व पार्षद) को बनाया गया है। मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेवारी श्री मेघराज सिंह सोलंकी को दी गई है। वहीं श्री राधेश्याम मुखिया जी को प्रदेश उपाध्यक्ष, डा रूपेश चौधरी को प्रदेश मन्त्री, सत्यवीर रावत को जिला उपाध्यक्ष, अवधेश चौधरी व विपिन सिकरवार को संयोजक आई टी प्रकोष्ठ व श्रीमती निर्मल चाहर को जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती वंदना सिंह को महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ )की जिम्मेवारी दी गई।
श्री विजय सिंह को अकोला ब्लाॅक की अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
सम्मेलन में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख व युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल राणा व नरेश इन्दौलिया ने संयुक्त रूप से समाज में भाईचारा स्थापित करने व कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
आन्दोलन हेतु अगस्त व सितम्बर माह में गाँव गाँव नुक्कड सभायें की जायेंगी। सम्मेलन में प्रमुख रूप से जय प्रकाश चाहर, नवल सिंह, चौ गुलवीर सिंह, जी डी चाहर, नैपाल सिंह राना,विजयपाल नरवार, यशपाल राना, बलवीर सिंह मुखिया जी, प्रताप सिंह चाहर, तेजवीर सिंह ठकुरेला, सुभाष रावत,भारत सिंह कुन्तल, महावीर सिंह सोलंकी, दिगम्बर सिंह, विनीत छोंकर,रन्धीर सिंह काका, कैप्टेन महेश चाहर, श्रीमती नीरू चाहर, आदि ने विचार व्यक्त किये।