आगराउत्तर प्रदेश
चेकिंग के दौरान चोर गिरफ्तार

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग तेरह मोरी बांध के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से आठ अंगूठी, एक चैन, लॉकेट, दो चूड़ी, माथे का टीका, लॉकेट,
मंगलसूत्र, गले का हार आदि आभूषण बरामद किए हैं. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी रमेश पुत्र गिरधारी निवासी अमरू थाना सदर पलवल हरियाणा ने बताया कि वह और उसका उसके बेटे सतवीर और मनोज भी उसके साथ चोरी में सात देते हैं. ये लोग दिन में घरों को तलाश करते हैं।