देश दुनियांनई दिल्ली

ट्रंफ टैरिफ के सामने नहीं झुकेंगे मोदी

नई दिल्ली। मुझे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं तैयार हूं… ट्रंफ टैरिफ के सामने नहीं झुकेंगे मोदी, सामने आया पहला रिएक्शन पीएम मोदी के बयान से साफ है कि भारत अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। वह भारत को झुकाना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि हम नहीं झुकेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सबसे आगे है। मैं उसके लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं।

पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकारी की प्राथमिकता में किसान, मछुआरे और पशुपालक हैं। उनके हितों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। मैं जानता हूं कि मुझे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं उसके लिए भी तैयार हूं। आज का भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button