अब इन छात्रों को चार हजार रुपये मिलेगा भरण-पोषण भत्ता: योगी

लखनऊ। योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों की सुविधाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के भरण-पोषण भत्ते की राशि को दो हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर चार हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। 2,650 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदेश में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 28 आवासीय विद्यालयाें का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयेां में पढ़ रहे छात्रों के भरण पोषण के लिए वर्ष 2016 में दो हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता तय किया गया था। इसके लिए जारी शासनादेश में अब संशोधन कर दिया गया है। प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा इस संबंध में सभी सभी मंडलायुक्त, डीएम व विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्यांगजन के सामाजिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। भरण-पोषण भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है।