हॉस्पिटल से मरीज गायब, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल

नई दिल्ली । राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल एक 40 वर्षीय व्यक्ति अचानक गायब पत्नी बच्चों का रो रोकर बुरा हाल ।
साकिब खान पुत्र बजीउल्ला खान निवासी मकान नम्बर 2/64 खसरा नम्बर 770 राजीव नगर गली नम्बर 2 संडे बाजार भलसवा डेरी बदली दिल्ली 110042 इनकी बीबी रुखसाना ने बताया कि मैं अपने पति शाकिब खान को तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल नई दिल्ली 19/07 2025 को लेकर गई थी । 7 बजे रात्रि मेंलेकर गई थी तभी साकिब के लिए खाना लेने के लिए बाहर गई जब वापस आई तो साकिब गायब था तब से लगातार रूकसाना अपने पति की तलाश में कभी राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल के अंदर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दिया मगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मगर मगर 1 8 दिन बीतने के बाद भी उनके पति का पुलिस ने तलाश अभी तक नहीं कर पाई है वही रुखसाना का कहना है की कोई अनहोनी ना हो जाए तीन बच्चों को लेकर भलसवापुलिस स्टेशन गई मगर आज तक कोई सुर नहीं लग सकता है ।