
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गाँव पैंतखेड़ा में दिनांक 10 8 25 को जगबीर सिंह ने अपनी बाउंड्री के सामने रोड किनारे रोज की भाती अपनी मैक्स गाड़ी खड़ी की थी रात्रि के समय करीब 11:00 बजे जगबीर सिंह अपने घर खाना-पीना खाने के लिए गया था सुबह उठकर देखा तो वहां गाड़ी नहीं थी गाड़ी की काफी इधर-उधर खोज की मगर कुछ भी नहीं पता चला उन्होंने बताया की गाड़ी पिकअप मैक्स नंबर UP 86 T 1674 अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है गाड़ी के कागज गाड़ी की डिग्गी में है और मेरा आधार कार्ड और मेरा ड्राइविंग लाइसेंस उसी में रखा है गाड़ी उनके साले उदयवीर सिंह पुत्र रामबाबू निवासी उदयभान मुरसान जिला हाथरस के नाम है। जिसकी सूचना थाना खंदौली में दी है।