उत्तर प्रदेशलखनऊ

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की कर्म भूमि लखनऊ को धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाए : डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ से खाटू श्याम , महाकालेश्वर , वैष्णो देवी , महोबा होते हुए खजुराहो के लिए चलें नयी ट्रेन

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्म भूमि लखनऊ को देश के विभिन्न धार्मिक,सांस्कृतिक स्थलों से जोड़ने की मांग की है। उनका कहना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप लखनऊ में विश्वस्तरीय रेल सुविधाओं के विकास के लिए एक नया कोचिंग टर्मिनल स्थापित किया जाना चाहिए।इससे ना केवल धार्मिक/सांस्कृतिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा बल्कि अटल शताब्दी वर्ष में अटल जी की कर्मस्थली (लक्ष्मण नगरी) लखनऊ और आस पास के लोगो को सुविधा भी होगी। रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। सुविधाओं के विकास के बाद उत्तर प्रदेश और अधिक उत्तम प्रदेश बनकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देगा।

सांसद ने कहा है कि लखनऊ के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए यहाँ पर रेल की आधारभूत संरचना में वृद्धि किए जाने की आवश्यकता है। लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के अंतर्गत बोलते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ से श्री खाटू श्याम मंदिर(रींगस) , माता वैष्णो देवी और महाकालेश्वर के लिए एक एक ट्रेन चलायी जानी चाहिए। लखनऊ से महोबा होते हुए खजुराहो के लिए भी एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलायी जाए। उल्लेखनीय की लखनऊ से महोबा होते हुए खजुराहो तक की नई ट्रेन चलाई जाने के संदर्भ में पूर्व सांसद श्री गंगा चरण राजपूत जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डॉ दिनेश शर्मा को ज्ञापन देकर ट्रेन चलाई जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा इन ट्रेनों को चलाने के साथ-साथ लखनऊ में एक नया रेल कोचिंग टर्मिनल भी विकसित किया जाए जिससे आने वाले 20-25 वर्ष की जरूरते पूरी की जा सकें। इस सुविधा के विकास एवं नयी रेलों के संचालन से लखनऊ तथा आस पास के करोड़ो लोगों को उनकी आस्था के अनुरूप उनके आराध्य देव के दर्शन के सहूलियत मिल सकेगी एवं धार्मिक तथा सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ निवेश बड़ा है और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन उत्तर प्रदेश में होता है और वह राजधानी से अन्य पर्यटक स्थलों तक जाना चाहते हैं। राज्यसभा में चर्चा के उपरांत पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को भी एक ज्ञापन पत्र प्रेषित किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button