आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
डीके श्रीवास्तव

आगरा । थाना खंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। 10 अगस्त को थाना खंदौली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भानू उर्फ शिवम पुत्र यशपाल निवासी सैमरा थाना खंदौली को सैमरा रोड़ पर शराब के ठेके से पहले कब्रिस्तान की तरफ जाने बाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । थाना पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हंसराज सिंह भदौरिया उप निरीक्षक सोबी कुमार, उप निरीक्षक विक्रमराज सिंह हेड कास्टेबल विपिन राजौरा, व प्रवीन कुमार शामिल रहे।