उत्तर प्रदेश

इस जिले में मुर्गे-मुर्गियां, चिकन-अंडों की बिक्री पर तीन हफ्ते का बैन, JCB से बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर दफनाए जा रहे मुर्गे-मुर्गियां

उत्तर प्रदेश बर्ड फ्लू संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मृत पक्षियों को बड़े गड्डों में डालकर दफनाया जा रहा है. सुरक्षा मानकों के तहत इन गड्डों को चूने और केमिकल से ढकने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, ताकि वायरस के फैलाव को पूरी तरह से रोका जा सके. प्रशासन ने प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है.देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) ने खौफ पैदा कर दिया है. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में इसका सबसे बड़ा असर देखने को मिला, जहां सीहोर गांव के एक पोल्ट्री फार्म में एच 5 वायरस के प्रकोप से अब तक करीब 15,000 मुर्गे मुर्गियों की मौत हो चुकी है. हालात इतने गंभीर हैं कि मृत पक्षियों को बड़े गड्डों में डालकर दफनाया जा रहा है, जबकि पूरे जिले में चिकन और अंडे की बिक्री पर तीन हफ्ते की रोक लगा दी गई है.बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) और भोपाल की हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी (HSADL) में भेजे गए नमूनों में एच5 वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है, जबकि 10 किलोमीटर का क्षेत्र निगरानी जोन घोषित किया गया है. इस दायरे में किसी भी तरह की पोल्ट्री गतिविधियों और पोल्ट्री उत्पादों के परिवहन पर सख्त रोक है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button