उत्तर प्रदेशहाथरस
प्रभारी मंत्री करेंगी बृज प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज का पारंपरिक रीति से शुभारंभ, सदर विधायक ने ली स्वीकृति

हाथरस। लखनऊ आवास पर श्रीमती बेबी रानी मौर्य से सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुलाकात की 29 अगस्त 2025 को श्री दाऊजी महाराज राजकीय मेला का उद्घाटन के लिए मंत्री जी से आग्रह किया। मंत्री ने श्रीमती अंजुला सिंह माहौर के निवेदन को स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की और हर वर्ष की भांति देव छठ वाले दिन साय 4 बजे मेला उद्घाटन का पारंपरिक रीति से शुभारंभ होगा।श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने विधानसभा मैं विकास कार्यों को लेकर भी प्रभारी मंत्री से चर्चा की। उन्होंने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए हाथरस में अधिक से अधिक जो विकास हो सके उसके लिए योजना बनाने के लिए कहा। सदर विधायक ने मंत्री बेबी रानी मौर्य का आभार व्यक्त किया।