उत्तर प्रदेशहाथरस
डीएपी की मांग को लेकर सदर विधायक ने कृषि मंत्री से की मुलाकात

हाथरस। लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय में श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से भेंट कर हाथरस में डीएपी की एक रैक अगस्त माह में लग जाए निवेदन किया। जिससे कि किसान भाइयों को आलू बुवाई के समय कठिनाइयों का सामना न करना पड़े मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हाथरस में डीएपी की रेक लगा दी जाएगी।