आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

डीके श्रीवास्तव

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नगला चतुरा में शनिवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव घड़ी बाजरा (बरहन) निवासी समुद्र सिंह ने बेटी पूनम की शादी सन 2008 में खंदौली के गांव नगला चतुरा निवासी कप्तान सिंह के बेटे अजीत सिंह से की थी। उसकी बड़ी बहन ममतेश की शादी भी इसी घर में बड़े भाई राजेंद्र से हुई है। विवाहिता के मामा रामप्रताप सिंह निवासी गांव बेरी चाहर (आगरा) ने पति अजीत, जेठ राजेंद्र, रोमी, ससुर कप्तान सिंह और सास प्रकासी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पूनम को ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। प्रभारी निरीक्षक खंदौली हंसराज भदौरिया ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। जांच की जा रही है।

आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर पूनम को प्रताड़ित करता था। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button