गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध समिति की बैठक

लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों की दीपावली के अवसर पर बैठक महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल के आवास महासमिति के कार्यालय पर सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई l
1.महासमिति की प्रकाशित होने वाली पत्रिका के विज्ञापन के विषय पर चर्चा हुई ।
2.जिन उपखंड समितियों समिति के अध्यक्ष,सचिव कोषाध्यक्ष की फोटो नाम,पता मोबाइल नंबर पत्रिका में प्रकाशित होने हेतु अभी तक उपलब्ध नहीं कराए है,उसे कार्यालय प्रभारी रवि तोमर को विलंबतम तीन दिन में उपलब्ध करा दें l
3. महासमिति का अभियान मूर्ति विसर्जन हर वर्ष दीपावली के बाद पूरे गोमती नगर में चलाया जाता है ।उसके विषय में चर्चा हुई और पूर्व की भांति मूर्तियों को एक जगह एकत्रित कर ससम्मान विसर्जित करने हेतु निर्णय लिया गया l
4. माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के प्रयास से विवेक खंड में निर्माणाधीन डे केयर सेंटर की प्रगति के विषय में चर्चा हुई l
5. गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की महिला प्रभारी नीलम सिंह सभी महिला प्रभारियों के सहयोग से जन कल्याणकारी कार्य जैसे कपड़ा बैंक, दावा बैंक , और बर्तन बैंक के लिए वितरण का कार्यक्रम निरंतर करें l
6. गोमती नगर में हो रहे सभी विकास कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई ।7. सभी खंड समितियां दिन प्रतिदिन के कार्य यथा सीवर सफाई स्ट्रीट लाइट का कार्य अपने स्तर से निस्तारित करें।
8 जिन समितियों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है वो चुनाव हेतु नियमानुसार प्रक्रिया प्रारंभ करे। चुनाव की सूचना महासमिति को दे ताकि महासमिति पर्यवेक्षक भेज सके।
बैठक में महासमिति के अध्यक्ष प्रो डॉ बी एन सिंह , महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला, कर्नल ए एन पांडे ,सचिव संजय निगम , के के मौर्य ,आर डी मौर्य महिला प्रभारी नीलम सिंह ,प्रचार सचिव
अजय तिवारी ,वी के पांडेय, ओम आलोक शुक्ला अन्य पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए l