आगराउत्तर प्रदेश

समत्व फाउंडेशन कराएगा 500 यूनिट रक्तदान

आगरा शमशाबाद रोड पर समत्व फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) द्वारा एक विशाल रक्तदान महाशिवर का आयोजन आगरा की जानी-मानी समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से 18 जनवरी को मानिक रिसोर्ट में संपन्न किया जा रहा है जिसमें 500 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मानव सेवा में अग्रणी संस्था थैलेसीमिया रोगियों की सहायता हेतु विगत तीन वर्षों से रक्तदान शिविर और HLA टायपिंग जांच शिविर आयोजित करती आ रही है। संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी लाल सिंह धाकरे ने बताया कि आगरा के 250 थैलेसीमिया रोगियों को कभी रक्त की कमी ना हो इसलिए हम वर्ष में एक केम्प आयोजित करते है इस वर्ष रक्तदाताओं के जोश और हमारे संस्था के सदस्यों द्वारा विशेष प्रयासों को देखते हुए 500 यूनिट का लक्ष्य निर्धारित है। तैयारियां जोरों पर है। 18 जनवरी को सुबह 10 बजे पहला यूनिट रक्तदान हो जाएगा।
शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ राजेन्द्र सिंह पूर्व विधायक, डॉ अरुण कपूर हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अजय सिंह न्यूरो सर्जन, डॉ मनोज शर्मा फिजिशियन, डॉ समीर शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ आर पी सिंह फिजिशयन, डॉ मुकेश बघेल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ अवधेश उपाध्याय,डॉ अनुज जैन एवं डॉ राकेश मोहनियां हड्डी रोग वेशेषज्ञ ने समत्व फाउंडेशन के 3 वर्षों से किये जा रहे इस मानव सेवा के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से शरीर बलिष्ठ बनता है और नई ऊर्जा का सृजन होता है रक्तदान करने से नए ब्लड सेल्स बनते हैं जो हमारे शरीर के विकारों को दूर करते हैं अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालते हैं खासकर हृदय से संबंधित रोग रक्तदान करने से नहीं होते हैं हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक के मामले भी रक्तदान करने से कम हो जाते हैं। 18 से 65 वर्ष की आयु निम्नतम 50 kg वजन और 12.5 हीमोग्लोबीन वाले सभी महिला पुरुष रक्तदान कर सकते हैं।
संस्था के प्रवक्ता एवं महासचिव दिनेश अगरिया ने बताया कि रक्तदान को लेकर आम जनमानस में बहुत भ्रांति है कि शरीर कमजोर या विकारयुक्त हो जाता है। हमारे संस्था के सदस्यों ने रक्तदाताओं से घर घर सम्पर्क कर रक्तदान से होने वाले लाभ बताए और सोशल मीडिया पर चिकित्सको के वीडियो के माध्यम से जनजागरण किया है और चिकित्सको का एक पैनल यहां मौजूद भी रहेगा। कार्यक्रम का आकर्षण दस अधिक पति पत्नी जोड़ी के साथ रक्तदान करेंगे और शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश मोहनिया और बाह के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा भी ब्लड डोनेट करेंगे।
कार्यक्रम में आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया जी एवं आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी पूरन डावर जी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे उन्होंने सभी से मानव सेवा के लिए रक्तदान करने की अपील की है।।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button