आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण जिम्मेदार मौन

आगरा। केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे है। खंदौली विकास खंड के रामनगर में लवानिया कॉलोनी में काफी दिनों से लोग जलभराव की समस्या से परेशान है। समस्या के निस्तारण को लेकर कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो सका है। स्थानीय निवासी अभिषेक ने बताया की जल भराव होने से ग्रामीणों को निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन पैदल व बाइक सवार पानी में गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सफाईकर्मी सफाई करने नहीं आते हैं। जिसकी वजह से नालियों के ऊपर पानी निकल रहा है। गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी पड़ी है। जिससे गांव में संक्रमित बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। समस्या के निस्तारण को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की लेकिन समस्या निस्तारण अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी अगर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान अलन,हरेंद्र,सत्ता,संजय खान,अरमान,सोनू,पोना,बब्बलू,शुभम,धर्मेंद्र,सत्यप्रकाश,आशु आदि ने नाराजगी जतायी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button