देश दुनियां

हमने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया जो संकट में हुआ उसकी मदद की. ये हमारे देश की परंपरा है : मोहन भागवत

मुंबई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के हेडक्‍वार्टर पर झंडा फहराते हुए कहा, ‘हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं….देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज ये दोनों बातें जब बनी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई…हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है.बांग्‍लादेश का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि पड़ोसी देश में बहुत उत्‍पात हो रहा है वहां हिंदू बंधुओं को उसकी बहुत गर्मी झेलनी पड़ रही है. उनका कोई दोष नहीं है लेकिन फिर भी उनको ये सब झेलना पड़ रहा है. भारत के संदर्भ का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों ने अतीत में कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया लेकिन हमारी परंपरा रही है कि जो भी मदद की आस लिए आया है उसकी अपनी तरफ से मदद ही की है. भले ही उसने बाद में हमारे साथ चाहे जैसा व्‍यवहार किया हो.

हमने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया जो संकट में हुआ उसकी मदद की है. ये हमारे देश की परंपरा है. हमको इस तरह ही आगे चलना है. हालांकि साथ में ये भी कहा कि कुछ काम सरकार को अपने स्तर से ही करने पड़ते हैं.

Share this post to -

Related Articles

Back to top button