आगरा। आज शहर में आरक्षण को लेकर बंद कें आव्हान पर छीपीटोला बाजार में जिस हद दर्जे की बदतमीज़ी हुई वह शहर कें अमन पर कलंक हैं आगरा में बंद के नाम पर हुई लूटपाट जिससे शाहगंज फुललटी किनारी बाजार आदि में सराफा व अन्य व्यापारीयों से बेहद हद दर्जे की बदतमीज़ी और दहशत फैलाने के लिये सरियाओं और डंडो का खुलकर इस्तेमाल हुआ जो बहुत ही निंदनीय है इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नही सहन नही कर सकता आगरा व्यापार मंडल कें सदस्यों के साथ यह शहर अमन चैन और भाईचारे के लिये जाना जाता है वहां व्यापारीयों कें साथ खुलेआम गुंडागर्दी बर्दाश्त नही अगर किसी भी संगठन अथवा पार्टी को बंद कराना होता है वह पहले व्यापारिक संगठनों से बात करते हम उनसे बातचीत कर अपनी समस्त शहर की संस्थाओं से बात करने कें पश्चात समर्थन देते तो शान्ति पुर्वक अमन चैन और भाईचारे के साथ बाजार बंदी हो जाती यहाँ तो पुरे शहर में इनके क्षेत्रों में दुकानें खुलीं हुई हैं जहाँ इनकी आबादी नही वंहा गुंडागर्दी कें दम पर बाजार बंद करा रहे हैं ।
अशोक मंगवानी महामंत्री अगर आपसी तालमेल पहले कर लिया गया होता तो बंद सफल होता।
नितेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने कहा कि आगरा व्यापार मंडल कें पदाधिकारियों कें साथ बैठक कर बंद कराया गया होता ,तो इतनी दहशत अराजकता और भय व्याप्त नहीँ होता, बंद कें लिये व्यापारिक संगठन से तालमेल होना जरूरी है आगरा व्यापार मंडल शहर का प्रमुख व्यापारिक संगठन है ।
सभी पदाधिकारियों ने ऐसी घटनाओं के लिये व्यापारीयों कें साथ हुई हद दर्जे की बदतमीज़ी की निंदा करते हैं निंदा करने वालों में टी एन अग्रवाल मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी अशोक मंगवानी नितेश अग्रवाल कन्हैया लाल राठौड़ राकेश बंसल रमनलाल गोयल जयप्रकाश अग्रवाल भगवान दास बंसल दैवेंदर दौनेरिया ब्रजमोहन रैपुरिया संदीप गुप्ता राजेश अग्रवाल राजेश सिंघल तरूनसिंह अशोक जैसवानी गोविन्द राम नारवानी दिलीप खूबचंदानी राजीव गुप्ता योगेश रखवानी अशोक लालवानी अशोक गोकानी आदि।