महिला वकील की हत्या में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
कासगंज। बहुचर्चित महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में पति की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ कासगंज पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में पांच अधिवक्ता हैं। एक आरोपित कासगंज में वर्ष 2018 के दंगे का आरोपी रहा है। पुलिस की आठ टीमें मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। वहीं, मोहिनी हत्याकांड को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक, महिला अधिवक्ता के पति ब्रजतेंद्र तोमर ने एफआईआर में कहा है कि उन्होंने 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे अपनी पत्नी मोहिनी तोमर को न्यायालय के गेट पर छोड़ा था। मुस्तफा कामिल, असद
मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान, मुनाजिर रफी और केशव मिश्रा ने मिलकर मोहिनी को अगवा कर लिया। इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर हत्या कर दी। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, महिला अधिवक्ता की हत्या मामले में अहम सुराग मिले हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा।
वकीलों ने की मौत की सीबीआई जांच की मांग
जनपद न्यायालय में वकीलों का तीसरे दिन शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं का कहना है कि मामले की रिपोर्ट संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इसलिए हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराई जाए। इसके लिए उन्होंने यूपी बार एसोसिएशन को पत्र भी लिखा है