अपराधआगराउत्तर प्रदेश

दिनदहाड़े खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर बोला हमला, सिपाही को मारी गोली

आगरा के खेरागढ़ में पुलिस को अवैध तरीके से बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आने की सूचना मिली, शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस ने बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आते देख खनन माफिया के गुर्गों ने ट्रैक्कर से ट्रॉली अलग कर दी और ट्रैक्टर दौड़ा दिया। घटना सुबह आठ बजे की है। खेरागढ़ कस्बे में समाध गांव रोड से बालू से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थीं। इंस्पेक्टर खेरागढ़ देव करन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों का पीछा करना शुरू कर दिया।  खनन माफिया के गुर्गों ने कुछ आगे जाकर अपनी ट्रालियों को ट्रैक्टर से अलग कर दिया। जिसके बाद पुलिस की गाड़ी को बीच में लेने के बाद उसमें टक्कर मारी।

पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल
पुलिस को पीछा करते देख खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग की, सिपाही अजय के कान के पास गोली लगी है, पुलिस कर्मी को गोली मारकर खनन माफिया के गुर्गे फरार हो गए। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button