आगराउत्तर प्रदेश

मीट के टुकड़े फैंके जाने पर पुलिस से की शिकायत

आगरा। वायु विहार क्षेत्रीय विकास समिति आगरा ने चौकी प्रभारी पथौली दिनेश कुमार एवं चौकी प्रभारी अबधपुरी अनुराग को शिकायत की । समिति ने वायु विहार मार्ग पर मीट (मांस) की कतरन को अज्ञात द्वारा प्रतिदिन फैंकने से रोकने की मांग। इससे इस मार्ग पर गंदगी एवं बदबू फैल रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ कलवारी चौराहे पर देशी शराब के ठेके पर शाम को प्रतिदिन भारी भीड़ होती है। शराबी सड़क पर खड़े होकर शराब पीते हैं और खाली बोतल, पाउच और गिलास सड़क एवं डिवाइडर पर फैंक देते हैं इससे सड़क पर गंदगी फैलती है। और शाम के समय चौराहे पर जाम की स्थिति बनती है और शाम को यहां से गुजरने वाली बहिन बेटियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा होता है। इन दोनों मांगों के समाधान के लिए समिति ने शिकायत की है।

समिति सचिव विजयपाल नरवार का कहना है कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस मार्ग पर स्वास्थ्य लाभ के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं। कुछ दिनों से मीट (मांस ) के टुकड़े फैंके जाने के कारण गंदगी और बदबू फैल रही। लोगों ने मार्निंग वॉक पर निकलना बंद कर दिया है।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सत्यवीर सिंह जी , सचिव विजयपाल नरवार, उपाध्यक्ष पीयूष कटियार जी , सदस्य के रूप में मनोज खिरवार जी , जग्गी प्रजापति जी , रविन्द्र वर्मा जी, रामपाल जी आदि शामिल हुए।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button