आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

सेंट कॉनर्ड्स इण्टर कॉलेज स्कूल में टीडी टीकाकरण अभियान का आयोजन

आगरा। स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को आगरा के सेंट कॉनरेड्स इण्टर कॉलेज में कक्षा पांच व कक्षा दस की छात्र छात्राओं को टीडी का टीका प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र नगला पदी द्वारा लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने इसका निरीक्षण किया।
सीएमओ ने बताया कि स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान में कक्षा पांच (10 साल के बच्चे) एवं कक्षा 10 (16 साल के बच्चे) के बच्चों को टीडी के टीके लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिप्थीरिया (गलघोंटू) एक संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। इसलिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने सभी अभिवावक व शिक्षकों से अपील की कि कक्षा पांच व कक्षा दस में पढ़ने वाले बच्चों को टीडी का लगवाने के लिए प्रेरित करें और अभियान के दौरान उनका टीकाकरण अवश्य कराएँ।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 3676 विद्यालय के कक्षा-5 के 70893 कक्षा-10 के 4935 बच्चों को टीडी के प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल स्वास्थ्य विभाग कक्षा-5 कक्षा-10 में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विभाग पढ़ें। स्वास्थ्य टीकाकरण द्वारा टीकाकरण के लिए विनविन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अवलोकन एवं सपोर्टिव सुपरविजन करके सत्र का संचालन करेंगे।

नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ ऋषि गोपाल ने बताया कि बुखार,जुकाम, सर दर्द, नाक का बहना, गले की ग्रंथियों में सूजन, कमजोरी और कब्ज होना डिप्थीरिया के लक्षण हैं। इससे बचाव के लिए टीकाकरण कराना अति आवश्यक है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर महिमा चतुर्वेदी ने बताया कि टीडी का टीका पूर्ण तरह से सुरक्षित है और इससे होने वाली प्रतिकूल समस्या के लिए उपचार टीकाकरण के साथ ही एएनएम पीसीएम की टेबलेट देती है ।
नगला बूढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह में पेंटावेलेंट का टीका लगवाना। इसके बाद 16 से 24 माह और पांच से सात वर्ष की आयु के बीच में डीपीटी का बूस्टर लगवाना। इसके अलावा 10 और 16 साल की आयु में टीडी का टीका लगवाना चाहिए।
इस टीकाकरण को पूर्ण तरह से सफल बनाने के लिए स्कूल प्रिंसिपल फादर रणजीत टोप्पो, वाईस प्रिंसिपल फादर निरंजन एंड स्कूल कॉर्डिनेटर मिस रूपाली शर्मा शिक्षिका का स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, विश्व स्वास्थ्य संगठन मॉनिटर राहुल ठाकुर,बीएमसी यूनिसेफ धर्मवीर, फार्मासिस्ट राजेश कुमार, कृष्ण गोपाल अर्बन आर आई कॉर्डिनेटर मौजूद रहें ।टीकाकरण एएनएम पूजा ,रानी,कमलेश ,सरिता और आशा कल्पना चौधरी ,कल्पना देवी, सरोज देवी, राखी बघेल, राधा देवी द्वारा किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button