पर्युषण महापर्व के आरम्भ पर चौथे दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया
आगरा शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में आज पर्युषण महापर्व के आरम्भ पर चौथे दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम मूल नायक भगवान श्री शांतिनाथ जी, चंद्रप्रभु भगवान, महावीर भगवान का स्वर्ण कलश से अभिषेक हुआ उपरांत आरती व संगीत मय पूजन कराने की सभी क्रियाएं मथुरा चौरासी से पधारे श्री शुभम जैन शास्त्री जी ने कराई।
धार्मिक अंताक्षरी जैन मिलन सिद्धार्थ आगरा द्वारा आयोजित नाम इस प्रकार हैं अध्यक्ष वीर विजय जैन, मंत्री डॉ अतुल जैन, कार्यक्रम का संचालन दिलीप जैन ने किया एवं सोनाली जैन द्वारा सहयोग दिया गया इस दौरान रा.स.मंत्री अनिल आदर्श जैन, क्षेत्रीय मंत्री सुशील जैन व संस्था के अन्य वीर एवं वीरांगनाएं भी उपस्थित रहे l
पंडित शुभम जैन शास्त्री जी ने बताया कि जैसे किसी गन्दी नाली में यदि अमूल्य रत्न गिर जाय तो कौन बुद्धिमान् उसे छोड़ कर आगे बढ़ेगा ? अर्थात् कोई नहीं। अमूल्य रत्न के लोभ के कारण उस गंदी नाली में हाथ डालने से उसके मन में लेशमात्र भी ग्लानि नहीं आवेगी। अगर उसके मन में ग्लानि आवेगी तो उसमें गिरा हुआ रत्न भी उसको प्राप्त होना अत्यंत दुर्लभ समझना चाहिए। इसी से सम्यग्दृष्टि जीव शरीरस्थ आत्मस्वरूप की प्राप्ति जब तक न हो तब तक उस शरीर को प्रति घृणा न करके बाह्मोपचार करते हुए शरीरस्थ शुद्धधात्मा की प्राप्ति कर लेते हैं। सत्पुरुष ज्ञानी किसी रोगी या कोढ़ी (कुष्टि) लोगों के शरीरादि को देखकर उनके प्रति घृणा नहीं करते। अगर वे घृणा करेंगे तो शुद्धात्म पद की प्राप्ति उनके अत्यंत दूर है, ऐसा समझना चाहिए। अनादि काल से आत्मा के साथ लगे हुए क्रोध, मान, माया, लोभ इत्यादि तथा इंद्रिय जन्य दुष्ट वासनाओं को बढ़ाने वाले विषय भोग रूपी विष को वैराग्य या ज्ञान रूपी पानी से आत्मा के ऊपर लगे हुए कर्म मल को बारम्बार धोना चाहिये और उसमें पुनः बाह्म विषयादि खोटी भावनाओं तथा शुद्धात्म भावना को मलिन करने वाली मायाचार आदि भीतरी कुभावनाओं को त्यागकर शुद्धता का प्रयत्न करना ही उत्तम शौच धर्म है। बहुत से लोग भीतरी कुवासनाओं को न धोकर बाहर शरीर की शुद्धि मानते हैं , पर जब तक अन्तरंग शुद्धि नहीं होगी तब तक शरीर की शुद्धि काम नहीं कर सकती। श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन समिति के विजय जैन निमोरब, मगन कुमार जैन, महेश चंद्र जैन, अरुण जैन, सतीश जैन,अनिल आदर्श जैन, हेमा जैन,राकेश जैन पेंट, अतुल जैन, मनोज जैन, राकेश जैन, मोहित जैन विपुल जैन,आशीष जैन,चन्दन जैन,प्रशांत जैन,दीपेश जैन, अनन्त जैन, विपिन जैन मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज मौजूद था। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि कल सुबह 7:30 बजे से उत्तम सत्य धर्म की पूजा एवं अभिषेक और भजन प्रतियोगिता होगी l