जयन्त चौधरी ने दिया चाहर वाटी अकोला को कुश्ती किट व सिंथेटिक ट्रेक का आश्वासन
डीके श्रीवास्तव
आगरा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह जी आज भरतपुर में जन कौशल संवाद एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में में भाग लेने के लिए आये।
वीर भूमि भरतपुर की ओर से सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया आगरा से भी बड़ी संख्या में पार्टी जनों ने श्री जयन्त चौधरी का स्वागत किया ।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर के नेतृत्व में चाहर वाटी अकोला के पहलवानों व खिलाड़ियों के दल ने श्री जयन्त चौधरी का स्वागत करते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपते हुए मांग पत्र सोंपा।
मांग पत्र में प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने चाहर वाटी ने श्री जयन्त चौधरी से चाहर वाटी अकोला में कुश्ती किट एवं स्टेडियम में खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए सिंथेटिक ट्रैक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पत्र सोंपा। पत्र को पढ़कर श्री जयन्त चौधरी ने साथ गए पार्टी नेताओं व पहलवानों को शीघ्र ही अकोला में कुश्ती किट व दौङने के लिए सिंथेटिक ट्रैक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
साथ में रालोद के वरिष्ठ नेता चौधरी गोपीचंद, किसान प्रकोष्ठ के नवनियुक्त ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष उद्घोष राणा, ब्रज क्षेत्र महामंत्री चौधरी बाबूलाल प्रधान, सुरेंद्र सिंह रावत, पहलवान राहुल चहर गोपाल चाहर, लोकेंद्र चाहर, इमरान खान, महावीर चाहर, मोहर सिंह, सुमित चाहर ,तेजवीर सिंह ,सुरेंद्र चाहर आदि थे ।