आगराउत्तर प्रदेश

महाराजा महारानी संग हुई मेहंदी की रस्म!

आगरा! श्री अग्रवाल सेवा संगठन दयालबाग द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन स्वरूप बने श्री चुन्नीलाल गोयल एवं महारानी माधवी स्वरूप श्रीमती अंजू रानी गोयल के आज स्थानीय हेम संतुष्टि हाल दयालबाग में मेहंदी रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया! संगठन महिला मंडल की सदस्य श्रीमती अर्चना अग्रवाल, आशा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, बबीता मित्तल, संध्या गर्ग ,दीक्षा अग्रवाल एवं गरिमा गर्ग ने महाराज महारानी के मेहंदी लगाई ! महिला मंडल की सदस्य एवं अन्य सदस्य परिवार की महिलाओं द्वारा मेहंदी गीतों पर नृत्य किए गए, तथा छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नाना नानी, दादी दादी बने महाराज एवं महारानी के सम्मान में फिल्मी गीतों पर नृत्य कर समां बांध दिया! कार्यक्रम में अध्यक्ष कुलवंत मित्तल,महामंत्री राजीव खेमका, संयोजक राकेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, डॉक्टर अंकुर अग्रवाल, सुनील बंसल तथा महाराज महारानी परिवार से सोनू गोयल,जीतू गोयल, मोहित अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, राखी कपिल सिंघल ,हर्ष ,श्रेष्ठ, ऋषभ, अथर्व, अग्रिम आदि की विशेष उपस्थिति रही!

Share this post to -

Related Articles

Back to top button