आगराउत्तर प्रदेश
15 फुट के अजगर को देखकर मची अफरा-तफरी वाइल्ड लाइफ एसओएस ने सुरक्षित पकड़ा
आगरा। कालिदी विहार में शुक्रवार को सीवेज स्लैब के नीचे फंसे 15 फुट के अजगर को वाइल्ड लाइफ एसओएस ने सुरक्षित पकड़ा है। टीम के दो सदस्यों ने करीब एक घंटे में अजगर का रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण अजगर को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। अब चिकित्सकीय निगरानी के बाद अजगर को प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया है।