एक सरकार ने मिल को बेच दिया, दूसरी ने नई मिल खोल दी: योगी
बस्ती। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार व समाज मिलकर कार्य करेंगे तो अवश्य परिणाम आएगा। लगभग दो दशक पूर्व मुंडेरवा चीनी मिल के किसानों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सकारात्मक सोच की सरकार आई तो मुंडेरवा में नई चीनी मिल चल रही है। योगी ने कहा, एक सरकार ने मिल को बेच दिया, दूसरी ने नई मिल खोल दी। कार्य करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए, संसाधन आड़े नहीं आता। हमें दिग्भ्रमित नहीं होना है, बल्कि सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ना है। मुख्यमंत्री, बुधवार को कर्मा देवी समूह के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ओमनी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास भी किया। सीएम ने कहाकि कोरोना में चीन ने धोखा दे दिया। दवाइयां नहीं भेजीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के फॉर्मा उद्योग को पुनर्जीवित किया और दवाइयां यहीं पर मिलनी प्रारंभ हुई यानी जिन दवाओं के लिए हम दुनिया पर निर्भर रहते थे, उसे फॉर्मा उद्योग यहीं तैयार करने लगा। उप्र में सरकार फॉर्मा पार्क बना रही है। योगी ने कहा, पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प रखा है। दुनिया भारत के महत्व को समझ रही है।