देश दुनियां

देश के युवा दायरे से बाहर जाकर सोचें : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि युवा जिस प्रतिबद्धता से देश की समस्याओं के हल ढूंढ रहे हैं, वह अद्भुत है। इससे विश्वास बढ़ा है कि देश विकसित भारत बनने के सही रास्ते पर है। यह जरूरी है कि युवा हर क्षेत्र में दायरे से बाहर जाकर सोचें।प्रधानमंत्री बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने वाले युवा अन्वेषकों (इनोवेटर) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने उन्हें साइबर अपराध, हथियारों तथा ड्रग्स की तस्करी में ड्रोन के बढ़ते उपयोग की चुनौतियों से निपटने के लिए गंभीरता से काम करने के लिए बधाई दी। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया है। मोदी ने युवाओं से कहा कि आप सभी जानते हैं कि ज्ञान और नवोन्मेष से ही भविष्य की दिशा तय होने वाली है। ऐसे में आप सभी भारत की उम्मीद और आकांक्षा हैं। आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत हमारी युवाशक्ति, इनोवेटिव यूथ (नवोन्मेषी युवा) और टेक पावर (प्रौद्योगिकी ताकत) है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button