आगरा
खंदौली में जरूरतमंदों को 200 कंबल किए वितरित
आगरा। कस्बा खंदौली में ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय मे सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख ने ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए ,कंबल लेने के लिए गांव के काफ़ी संख्या में बुजुर्ग पहुँचे ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा २०० जरूरतमंदों को कंबल बाँटें, तहसीलदार मधन्ता प्रताप ने कहा कि ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कम्बल दिए जा रहे है नायब तहसीलदार हेमंत सिंह , ग्राम प्रधान सुंदर बघेल , क्षेत्रिय लेखपाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।