आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली पुलिस ने सड़क पर मिला मोबाइल फोन मालिक को लौटाया
आगरा। रात्रि गश्त के दौरान थाना_खंदौली पुलिस टीम को सड़क पर एक मोबाइल फोन (कीमत ₹36,000/-) मिला, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मोबाइल फोन के मालिक से संपर्क कर, फोन उनको सुपुर्द किया।
मोबाइल फोन पाकर युवक व ग्रामीणों ने की खंदौली पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा