आगराउत्तर प्रदेश
कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 19 किलो गांजा
आगरा। जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि संबलपुर (उड़ीसा) से दो युवक गांजा लेकर आगरा आ रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के कब्जे से 18.950 किलोग्राम किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। आरोपियों मासूम अली पुत्र इदरीश व अभिषेक पटेल पुत्र श्रोता पटेल निवासीगण गोपालगंज, बिहार बताए। दोनों ने बताया कि वह संबलपुर (उड़ीसा) से भास्कर नाम के व्यक्ति से गांजा लाकर गोलू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह यादव निवासी ग्राम नगला रामबक्श थाना एत्मादपुर को सप्लाई करते हैं। जीआरपी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। गांजे की कीमत करीब 3.70 लाख रुपये है।