
आगरा। थाना खंदौली के ग्राम उजरई जाट में दिनांक 14/05/25 को समय करीव शाम 8 बजे रेखा देवी w/o सुरेश अपने बच्चों के साथ अपने घर पर बैठी थी परिवार वाले रिस्तेदारी में गये हुऐ थे। तभी वीरेन्द्र सिंह (उर्फ वीकन) श्याम सिंह पडौसी घर पर आया और बोला साली निकल बाहर गन्दी गन्दी गाली गलौज देने लगा। पीड़ित ने गाली के लिए मना किया। लेकिन आरोपी नहीं माना फिर वीरेन्द्र जवरन जंगले को तोडकर घर में घुस गया। घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की। घर में रखा कीमती सामान भी तोड़ डाला। पीड़ित ने दूसरे करमे में घुसकर अपनी जान बचाई तो वीरेन्द्र कहने लगा साली जान से मार दूँगा पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पर दी पुलिस को देख जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।