उत्तर प्रदेशमथुरा

राधाकुंड परिक्रमा मार्ग समीप कुसुम सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

आशु कौशिक

मथुरा/गोवर्धन। बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के सौजम्य से सफाई अभियान के दूसरे चरण में आज दिनांक 01,जून (15वाँ रविवार) पर सफाई अभियान चलाया गया, आज के सफाई अभियान की शुरुवात, विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह एवं प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, सुरेन्द्रसिंह (हेड मास्टर) प्राचार्य एस.के.सिंह, रामबाबू,रुक्मेश सिंह,रणवीर सिंह, डॉ अशोक, विद्यालय कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह के द्वारा की गई I
विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि गोवर्धन एक आस्था व् विश्वास का प्रतीक है, स्वच्छता हर व्यक्ति के लिए एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।
प्राचार्य एस.के. सिंह ने बताया कि गोवर्धन में दिन प्रतिदिन देश – विदेश के काफी भक्तजन दर्शन के लिए आते है, इस अवसर पर परिक्रमार्थियों ने भी झाड़ू लगाकर हमारे लोगो का उत्साह बढाया, यह अभियान में 06 अगस्त से लगातार चलता आ रहा है, इसमें सभी भक्त जनों का अपार सहयोग, प्यार और आशीर्वाद लगातार मिलता आ रहा है।
प्रबंधक प्रहलाद सिंह, ने बताया कि आज दिनांक 01 जून को 52 लोगों के साथ 33 झाड़ू लेकर परिक्रमा मार्ग में खम्बा नंबर 475 से खम्बा नंबर 525 तक की सफाई की गई । सफाई अभियान में शामिल लोगो के द्वारा वहां के स्थानीय लोगो व् परिक्रमार्थियों को सफाई के महत्व को समझाया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रण लिया है कि दुसरे चरण में पुनः हर रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलता रहेगा I

इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश सिंह, प्रबंधक प्रहलाद सिंह, सुरेन्द्रसिंह (हेड मास्टर), प्राचार्य एस.के.सिंह, रामबाबू, डॉ. अशोक, बीरपाल प्रधान, विद्यालय कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह, रुक्मेश सिंह, दाउजी पंडित, बेदप्रकाश, के.पी. सिंह, रूपा, उधम, ऋषि पंडित, जगदीश, महेश, भगत जी, पंकज चौधरी, बोबी आदि मौजूद थे

Share this post to -

Related Articles

Back to top button