आगराउत्तर प्रदेश

छह थानों को दी गईं एक-एक और पीआरवी

डीके श्रीवास्तव

आगरा। देहात के छह थाना क्षेत्रों में पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम और बेहतर होगा। सभी थाना क्षेत्र के लिए एक-एक पीआरवी और दी गई है। लखनऊ से पीआरवी के लिए छह नई स्कार्पियो आई थीं। शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया।
एडीसीपी प्रोटोकॉल एवं डायल 112 की प्रभारी पूनम सिरोही ने बताया कि पिनाहट, फतेहाबाद, खेराराठौर, सैंया और चरहन थाना क्षेत्र को एक-एक नई पीआरवी आवंटित की गई है। थाना क्षेत्र में एक नई गाड़ी आने से रेस्पॉन्स टाइम में और सुधार होगा। देहात क्षेत्र में रेस्पॉन्स टाइम नौ से 10 मिनट के बीच
है। इसे और कम करने के हर संभव प्रयास चल रहे हैं। देहात में रेस्पॉन्स टाइम अधिक होने के पीछे एक वजह रास्ते भी हैं। गांवों में सिंगल रोड हैं। उन पर एक निर्धारित गति से ही गाड़ी चलाई जा सकती है। डॉयल 112 एक फोन पर तत्काल मौके पर पहुंचती है। घटना बड़ी होने पर पुलिस को सूचित करती है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button