ताजमहल की छवि पर नशेबाजों का हमला

आगरा। आगरा ताजमहल जिसे देखने हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, जो अब नशेबाजों का अड्डा बनता जा रहा है। पर्यटक बेखौफ नशेबाजों की करतूतों को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिससे देश-विदेश में गलत संदेश जा रहा है। जहां ताजमहल को भारत की शान और प्रेम का प्रतीक माना जाता है, वहीं इसके आसपास शराब और नशे में धुत लोग उसकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि ताजमहल जैसे हाई-प्रोफाइल एरिया में सुरक्षा के नाम पर तैनात भारी पुलिस और प्रशासन आखिर कर क्या रहा है? इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद नशेबाज खुलेआम अराजकता फैला रहे हैं, जो आगरा की गरिमा और देश की प्रतिष्ठा पर बड़ा धब्बा है। लापरवाही का आलम यह है कि जहां एक-एक कदम पर पुलिसकर्मी और सुरक्षा कर्मी तैनात दिखते हैं, वहीं उन्हीं के साए में ये नशेबाज मजे से बैठकर शराबखोरी और नशा कर रहे हैं। पर्यटन को लेकर लगातार सजग रहने वाले आगरा में इस तरह का माहौल पर्यटकों के बीच भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा कर रहा है। नशेबाजों का यह आतंक सिर्फ ताजमहल की सुरक्षा को ही नहीं बल्कि पूरे पर्यटन उद्योग को खतरे में डाल रहा है। अब सवाल ये है कि शासन-प्रशासन और पुलिस आखिर कब इन पर नकेल कसेगा? या फिर विश्व धरोहर की सुरक्षा यूं ही रामभरोसे छोड़ दी जाएगी? ताजमहल की पवित्र छवि को बचाना अब बेहद जरूरी है, वरना नशेबाजों की ये करतूतें आगरा और देश की साख पर गहरा धब्बा बनकर रह जाएंगी।