आगराउत्तर प्रदेश
जाति लिखे वाहनों पर पुलिस का चला डंडा, 96 वाहनों का किया चालान, अभियान जारी रहेगा: डीसीपी

आगरा: कमिश्नरेट में जाति आधारित स्लोगन, स्टिकर लगे वाहनों के विरुद्ध बुधवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने रात नौ बजे तक ऐसे 96 वाहनों का चालान किया। शासन द्वारा जाति आधारित स्लोगन एवं स्टिकर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दो दिन पहले डीजीपी ने सभी जिलों को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मंगलवार को भी 44 वाहनों का चालान किया था। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।