
आगराः मिशन शक्ति 5 के तहत जिलेभर में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। खंदौली में महिलाओं व युवतियों को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं व युवतियों से संवाद किया। टीम ने कहा कि किसी तरह के महिला अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्हें मिशन शक्ति से जुड़े पत्रक बांटे। हेल्पलाइन नंबर (1090 / 112 / 1930) की जानकारी देकर जागरूक किया गया।