आगराउत्तर प्रदेश
तमिलनाडु से ताजमहल देखने आयी महिला बिछड़ी, पुलिस ने खोज निकाला

आगरा। तमिलनाडु के विल्लुपुरम की 70 वर्षीय वसंथा बुधवार को ताजमहल देखने के बाद अपने ग्रुप से बिछड़ गई। वह गलती से पश्चिमी गेट से बाहर निकल गई, जबकि उनके साथी पूर्वी गेट से बाहर निकलकर शिल्पग्राम पार्किंग में खड़ी बस तक चले गए। वसंथा ने ग्रुप के बिछड़ने की सूचना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम को दी। पुलिस ने 30 मिनट में महिला पर्यटक के साथियों को ढूंढ़ निकाला। बस के ड्राइवर से वार्ता कर पर्यटक को ग्रुप से मिलवाया।