राजनीति

कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आशीष सैनी ने नगर विधायक कि बर्खास्तगी के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रुड़की।कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष आशीष सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर रुड़की विधायक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई,भाजपा व विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग की है तथा विधायक के भ्रष्टाचार व अन्य कृत्यों की जांच हेतु एसआईटी से जांच की मांग भी उठाई है।कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग आशीष सैनी ने कहा कि रुड़की विधायक स्वंय को कानून व्यवस्था से ऊपर समझते हैं।कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के अपराध विहीन एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावों की धज्जियां उडाते हुए वह राज्य की राजनीति को दूषित करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पूरा शहर जल भराव,अतिक्रमण,टूटी सड़कों एवं विकास के प्रत्येक क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है।क्षेत्रीय विधायक ट्रैफिक लाइट जैसी सामान्य आवश्यकता को भी संचालित नहीं कर पा रहे हैं और प्रत्येक विभाग में भ्रष्टाचार के रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।यह भी देखा गया है कि वह एक गठजोड़ के साथ नगर की अनेक संपत्तियों पर कब्जा करने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं।आशीष सैनी ने कहा कि विगत कई वर्षों से वह नगर के अनेक समाजसेवियों व नेताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं,जो राज्य के कानून व्यवस्था का सीधा मजाक उड़ाने जैसा है।उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की पहचान को अपराध एवं भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के संकल्प के अनुपालन में यह कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।राज्य की जनता अपने निर्वाचित मुख्यमंत्री पर भरोसा करती है कि वह उचित कार्रवाई ठीक समय पर करेंगे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button